नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को महारैली आयोजित की। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह बताते हुए कहा कि आज हम रामलीला मैदान में तानाशाही वाली सरकार को देश से निकलने के लिए आए हैं। देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता। उनको बहुत अहंकार है। देश के अंदर जनतंत्र खत्म हो रहा है और इसी को तानाशाही, हिटलरशाही कहते हैं। इसी मंच से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ी थी। आज तानाशाही के खिलाफ लड़ाई शुरू कर रहे हैं और जीतेंगे भी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता मुझे रोजाना गाली देते हैं, मुझे परवाह नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मेरे
बारे में क्या कहते हैं, मुझे नहीं पता
कि लोगों को कैसे गाली देनी है। पूरे दिन मैं काम में व्यस्त रहता हूं। आपने मुझे
काम करने का अवसर दिया है और मैं 24×7 काम करता हूं। उन्होंने कहा कि देश में जनतंत्र खत्म हो
रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हक में फैसला दिया। प्रधानमंत्री मोदी सुप्रीम
कोर्ट को क्यों नहीं मानते हैं? चुनी हुई सरकार
को काम करने का अधिकार होना चाहिए। आज संविधान को बचाने के लिए आंदोलन शुरू हो रहा
है। देश के सारे लोग दिल्ली के साथ हैं। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन और अध्यादेश
को खारिज कराकर रहेंगे। मुझे पता चला है कि यह मोदी जी का पहला वार है। कल यही
अध्यादेश दूसरे राज्यों के लिए लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों का अपमान किया
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के
लोगों के मतदान का अपमान किया है। पूरा देश दिल्ली वालों के साथ है। 140 करोड़ लोग
मिलकर संविधान बचाएंगे। अंदर से पता चला है कि जैसे दिल्ली में तानाशाही
लागू हई, कल इसी तरह बंगाल
और राजस्थान के लिए भी लाया जाएगा। चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा है कि देश
कैसे चलाया जाए? चारों ओर बेरोजगारी फैली हुई है। GST के कारण व्यापारियों को बेड़ा गर्क हो गया है।
पूरी रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया। दूध, दही, सब्जी और गैस बस कुछ महंगा कर दिया है। मोदी जी, आप देश संभालो ना, आपसे देश तो
संभल नहीं रहा। महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90 रुपये
प्रति लीटर है। LPG सिलेंडर की कीमत अब 1,000 रुपये से ज्यादा हो
गई है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि इसे कैसे नियंत्रित किया जाए?
नोटबंदी पर भी साधा निशाना
नोटबंदी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि एक दिन वे कहते हैं कि 2,000
रुपये का नोट आएगा, पांच साल बाद वे कहते हैं कि यह चला जाएगा। ये
कैसे पीएम हैं, जिन्हें यह नहीं पता कि 2,000 रुपये का नोट रहेगा या
जाएगा। यदि आपने एक समझदार प्रधानमंत्री चुना होता, तो ऐसा नहीं
होता।
आप की इस महारैली में सीएम केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय
सिंह सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल
हुए। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने भी
केंद्र सरकार पर सविंधान का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।
सिब्बल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
कपिल सिब्बल ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार
सारे अधिकार ब्यूरोक्रेट्स को देना चाहते हैं। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोई पावर नहीं रखना चाहते, यह किस तरह का मजाक है? उन्होंने कहा, केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला निरस्त नहीं कर सकती
है। सुप्रीम कोर्ट इस अध्यादेश को निरस्त करेगी। यदि सब कुछ केंद्र सरकार ही
करेगी तो विधानसभा का क्या अर्थ है? प्रधानमंत्री
सभी विपक्षी दलों को खत्म करने में लगे हुए हैं और अगर विपक्षी दल एकजुट नहीं हुए तो वह विपक्ष का
खात्मा कर देंगे।
इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि BJP यानी भारतीय जुगाड़ू पार्टी है। यदि केजरीवाल अधिकारियों को दंडित नहीं कर पाएंगे तो सरकार कैसे चला पाएंगे। केजरीवाल का प्यार लोगों को 42 डिग्री की गर्मी में खींच लाया है। वहीं, संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एक अध्यादेश के जरिए लोगों का हक हड़पना चाहती है। राज्यसभा में बिल पास नहीं होने देंगे।