DevBhoomi Insider Desk • Wed, 5 Jan 2022 6:29 pm IST
ऋषिकेश: CNG पंप में पाइप फटने से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला
देहरादून जिले के ऋषिकेश में नेशनल हाईवे-94 पर श्यामपुर के पास एचपी के सीएनजी पंप में पाइप फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि पंप के कर्मचारियों ने सूझबूझ से किसी तरह हालात को काफी कंट्रोल किया और एक बड़ा हादसा होने टल गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे-94 पर श्यामपुर के पास एचपी के CNG पंप है. यहां बुधवार दोपहर को अचानक सीएनजी का पाइप फटने से जोरदार धमाका हुआ. पाइप फटते ही गैस का रिसाव शुरू हो गया और धुंआ उठने लगा. इसके पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए जैसे-कैसे स्थिति को काबू में किया.