Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 28 Dec 2021 7:21 pm IST


मनोज सैनी और लव शर्मा बने खाद्य आयोग की सतर्कता समिति के सदस्य



हरिद्वार। राज्य खाद्य आयोग द्वारा मेयर अनिता शर्मा की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय सतर्कता समिति का गठन किया गया है। समिति में पार्षद अनुज सिंह, कैलाश भट्ट, विकास कुमार, जौली प्रजापति, नसरीन के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता लव शर्मा, मनोज सैनी व सुरेंद्र सैनी शामिल हैं। नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान समिति के गठन की जानकारी देते हुए राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आयोग द्वारा प्रत्येक जिले, ब्लॉक, नगर निगम आदि में सतर्कता समितियों का गठन किया जा रहा है। समिति का मुख्य कार्यालय राशन डीलर, आंगनवाड़ी, स्कूलों आदि का निरीक्षण कर जनता को आ रही समस्याओं से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने कई तरीके की समस्याएं आती हैं जो आयोग के सामने नहीं आ पाती। उन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए सतर्कता समिति का गठन किया गया है। सतर्कता समिति के निरीक्षण में जो भी समस्याएं सामने आएंगी, समिति द्वारा आयोग के संज्ञान में लाए जाने पर उन्हें दूर किया जाएगा। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की समितियों का गठन होना बहुत आवश्यक है। जिससे जनता के बीच में एक अच्छा संदेश जाता है और जनता को हो रही समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। बैठक में खाद्य पूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी, देवेश गौतम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।