Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 5:40 pm IST


जड़ाऊखांद समिति की टीम रही विजेता


पौड़ी : दुर्गा मंदिर स्टेडियम जड़ाऊखांद संगलिया में आयोजित स्व. मुकुंद सिंह रावत व स्व. अजीत सिंह रावत स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जड़ाऊखांद समिति की टीम ने पटेलिया की टीम को 8 विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।फाइनल मैच में पहले खेलते हुए पटेलिया की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 132 रन बनाए। जड़ाऊखांद समिति की टीम ने 9.3ओवर में 2 विकेट खोकर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में जड़ाऊखांद समिति की टीम ने शंकरपुर की टीम को व दूसरे सेमीफाइनल में पटेलिया की टीम ने काशीपुर की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किए गए।