सोमवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद चमोली की 29वीं जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विकास खंडों से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्टों का आनलाइन प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें 11 श्रेष्ठ प्रोजेक्टों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया, जो 25 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला का शुभांरभ राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपद चमोली के राजेंद्र प्रसाद थपलियाल ने किया। कार्यशाला में विभिन्न विकास खंडों के 66 बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। जिसमें सीनियर वर्ग में अपूर्वा बिष्ट, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, प्रकृति रावत पीस पब्लिक स्कूल, शिवानी रावत पीस पब्लिक स्कूल, अमनदीप रावत राइका कोटीचांदपुर, आशुतोष चैधरी अउराइंका रडुवा चांदनीखाल, पल्लवी एसडीआईसी सिवंई पोखरी, कामिनी राबाइंका पोखरी ने स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में कृतिका अउराइंका रडुवा चांदनी खाल, प्रियंका राकइंका नारायणबगड, आंचल राकइंका पोखरी, मोनिका भटट राइंका थालाबैड पोखरी ने स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर बालवैज्ञानिकों की परियोजनाओं का मूल्याकंन वाईएस चैहान, अनूप खंडूडी, संजय पुरोहित, टीएस रावत ने किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने सभी बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तर हेतु शुभकामनाएं दी।