किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत सरकार को एक कड़ी चुनौती दी है। राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान एक बार फिर प्रदर्शन करेंगे. टिकैत ने बताया कि 31 जनवरी को पूरे देश में किसान DM, SDM दफ्तरों पर प्रदर्शन करेंगे. टिकैत ने कहा, "भारत सरकार ने MSP गारंटी कानून बनाने के लिए कमेटी बनाने की बात की थी वो कमेटी अभी नहीं बनी. बहुत पर्चे दर्ज़ हैं वो पर्चे वापस नहीं हुए, ये सारे वादे एक बार सरकार को याद दिला दें."