उत्तर प्रदेश के बांदा में खेत जाने के लिए निकली 17 साल की लड़की के लापता होने के एक हफ्ते बाद उसका शव खेत से ही बरामद हुआ है. खेत में अचानक लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.यह मामला बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के सहेवा गांव का है. मृतक युवती के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी घर से खेत जाने के लिए निकली थी जिसके बाद लापता हो गई.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में तेजी नहीं दिखाई और एक हफ्ते बाद लड़की का शव गांव से कुछ दूर खेत से बरामद हुआ.