कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चपेट में हर कोई आ रहा है। अब इसमें नया नाम केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का है। किरेन रिजिजू भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है। वहीँ आपको बता दें कि केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू 16 अप्रैल को उत्तराखंड के टिहरी जिले में वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर टूरिज्म का उद्धघाटन करने आये थे। इस दौरान उनके साथ सीएम तीरथ सिंह रावत, टिहरी लोक सभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, टिहरी विधायक, टिहरी की डीएम आदि मौजूद थे।