Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 10:43 am IST

जन-समस्या

श्रमदान के माध्यम से पेयजल आपूर्ति में जुटे गांव के युवा


नारायणबगड़: बीते सोमवार को नारायणबगड़ के पंती सहित बिनवाल व विनायक गांव में अतिवृष्टि के बाद पेयजल आपूर्ति ठप है। इसके चलते ग्रामीण रोजमर्रा के कार्यों सहित पीने के लिए पानी स्त्रोतों से ढो रहे हैं। इस संबंध में वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने स्वजल परियोजना अधिकारियों से भी संपर्क किया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार दोपहर बाद बिनवाल व विनायक गांव के युवाओं ने पेयजल योजना की स्वयं मरम्मत करने की ठानी और गांव स्थित बगडगाड गदेरे से रबर के पाइप के जरिये गांव तक पानी पहुंचाने की कवायद शुरू की।