हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। अब खबर आ रही है कि वे जल्द ही संजय लीला भंसली के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर की तरफ से उन्हें वेब सीरीज का ऑफर दिया गया है।
खबरों की मानें तो वहीदा रहमान को नेटफ्लिक्स के लिए संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एक भूमिका निभाने की पेशकश की गई है। यह ऑफर शो के सीजन 2 के लिए है। कहा जा रहा है कि इस सीजन के सेकेण्ड पार्ट की शूटिंग साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि, "यह भूमिका विशेष रूप से उनके लिए लिखी गई है। संजय वहीदा रहमान के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने उनकी फिल्म गाइड, कागज के फूल, प्यासा और रेशमा और शेरा को कई देखा है।