रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले समानो में से एक ‘चिम्टा’ बहुत ही जरूरी वस्तु है। क्योंकि चिमटे के बिना रोटी को गैस पर सेक पाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन क्या आप जानते है, कि रसोईघर की इस जरुरत की चीज यानी चिम्टे को इंग्लिश में कहा जाता है ? आपको बता दें कि चिमटे को इंग्लिश में , ‘PLIERS’ कहा जाता है ।
चिमटा = PLIERS