उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिले की गंगा और यमुना घाटी में सभी स्थानों पर भूकंप की झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। दोपहर करीब 2 बजकर 52 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। जिसका केंद्र बिंदु नेपाल बताया गया। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से जिले में कहीं किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले बीते 29 सितंबर को जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था। लगातार आ रहे भूकंप से स्थानीय लोग में दहशत का माहौल व्याप्त है।