Twitter का मालिक बनने के बाद एलन मस्क कंपनी के नियमों में एक के बाद एक कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। साथ ही वे ट्वीटर पर शब्दों के साथ युद्ध भी कर रहे हैं। एलन मस्क ट्वीटर पर हर हफ्ते एक नए मुद्दे के साथ आ जाते हैं, जिससे इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहस छिड़ जाती है। मस्क अभी कुछ दिन पहले Apple कंपनी से भिड़ गए। ट्विटर के Apple Store से बैन होने के डर से वो Apple के CEO Tim Cook से भिड़ गए।
मस्क ने ट्वीट कर Apple से पूछा कि क्या वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विचार का समर्थन करती है। उन्होंने Apple के CEO Tim Cook से पूछा कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं। इसके बाद ट्वीटर पर बवाल मच गया तो एलन मस्क खुद Apple के CEO Tim Cook से मिलने उनके ऑफिस यानी कि Apple के हेडक्वार्टर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर बवाल मचाने के बाद टिम कुक ने एलन मस्क को बातचीत के लिए Apple के हेडक्वार्टर में बुलाया। ये जानकारी खुद एलन मस्क ने ट्विटर पर दी। मस्क ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें Apple ऑफिस की झलक दिखाई दे रही है। वीडियो में मस्क टिम कुक के साथ टहलते दिख रहे हैं। ड्रामा बिल्ट करने के बाद मस्क ने दूसरा ट्वीट किया और मामले को शांत किया। यह आश्वासन देते हुए कि ऐप्पल ने ऐप स्टोर से ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर कभी विचार नहीं किया।