NASA के वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में उगाई गई पहली मिर्च का स्वाद चखा । नासा ने पहले भी कहा था कि स्पेस में किया जा रहा ये प्रयोग अब तक के सबसे जटिल प्रयोगों में से एक रहा। नासा की एस्ट्रोनॉट मेघन मैकआर्थर के सोशल मीडिया अकाउंट पर पहली बार अंतरिक्ष में उगाई गई हरी मिर्च की तस्वीरें पोस्ट की गईं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कटाई के बाद हमें लाल और हरी मिर्च का स्वाद चखने को मिला।'सोसल मीडिया पर वायरल हुई फोटो में देखा जा सकता है कि एस्ट्रोनॉट्स ने अंतरिक्ष में उगाई कई मिर्च से टैकोस बनाया।