बागेश्वर। बागेश्वर के ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी का असफल प्रयास होने से बैंक प्रबंधन के साथ ही पुलिस में खलबली मच गई। द्वितीय शनिवार और रविवार के अवकाश के कारण लगातार दो दिन तक बंद बैंक सोमवार को खुला। तब बैंक के ताले तोड़ने के प्रयास का पता चला।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9:30 बजे बैंक कर्मचारी कांडा रोड पर स्थित ग्रामीण बैंक शाखा को खोलने के लिए पहुंचे तो बैंक के शटर में लगा ताला नहीं खुला। ताले पर चोट के निशान थे। इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी गई। शाखा प्रबंधक एमएस रावत ने बताया कि ताले को किसी चीज से खोलने की कोशिश की गई थी। इसी वजह से ताले में चाबी नहीं लग पा रही थी। ताले पर चोट मारने के निशान थे। शाखा प्रबंधक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मामले की पड़ताल जारी है। सीसीटीवी में ताला तोड़ने के प्रयास संबंधी किसी प्रकार के फुटेज न होने से मामला पेंचीदा हो गया है। ताले में आए चोट के निशान रहस्य बने हुए हैं। बहरहाल बैंक में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। यह राहत की बात है।