Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 4:15 pm IST


दिवाली पर पटाखे जलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा हादसा


दिवाली का त्योहार खुशियां लेकर आता है, लोग इस त्योहार का बड़ी बेसब्री से पूरा साल इंतजार करते हैं। लेकिन पटाखे जलाते समय सावधानी न बरती जाए तो इससे गंभीर चोट लगने की भी संभावना बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं पटाखे जलाते समय पैरेंट्स कैसे रखें अपने बच्चों का ध्यान -

कपड़े- दिवाली के दिन पटाखे जलाते समय बच्चों को हमेशा कॉटन के कपड़े ही पहनाएं। बच्चों को कभी भी सिंथटिक कपड़े पहनाकर पटाखे जलाने के लिए न भेजें। इस तरह के कपड़े में आग लगने की संभावना ज्यादा बनी रहती है।

पटाखों की क्वॉलिटी पर भी ध्यान- पैसे बचाने के लिए कभी भी सस्ते पटाखे नहीं खरीदें। पटाखे हमेशा लीगल मैन्युफैक्चरर से ही खरीदें। पटाखों को जलाने से पहले उसके पैकेट पर लिखे सारे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। ऐसा करने से दिवाली के दिन पटाखों की वजह से होने वाले हादसों को कम किया जा सकता है।

हाथ पर न जलाएं पटाखे- अक्सर देखा जाता है कि कुछ बच्चे अपने हाथ पर लेकर पटाखे जलाने लगते हैं और पटाखे जलाते ही उसे दूर फेंक देते हैं। इससे उनके व दूसरों के चोटिल होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। ऐसा करने से कई बार पटाखा हाथ में ही फट जाता है और बच्चा घायल हो सकता है। ऐसे में पटाखे हमेशा जमीन पर रखकर ही जलाएं।