Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 12:55 pm IST


महँगाई पर लोगो से खास बातचीत, देखे वीडियो



मंहगाई डायन सभी को खाई जात हैं जी हां ये शब्द आज बिल्कुल सच साबित होते नजर आ रहे हैं। आज जिधर देखों उधर मंहगाई आसमान को छु रही हैं पेट्रोल के दाम हो या गैस सिलेंडर या कहे सब्जी के आज हर किसी के दाम आसमान को छुने की कगार में आ गए हैं। आज इसी बात को लेकर संवाददाता आरती कैमरा मैन सलमान के साथ "किशन नगर" चौक पहुंचे जहां पर लोगों से बातचीत की जिनमें से अधिकतर लोगों का कहना हैं कि यह हमारे अच्छे दिन नही सरकार के अच्छे दिन हैं। हमें रोजगार देने के बजाय हमारे लिए मंहगाई बढ़ा दी गई हैं आज सब्जी के दामों को बढ़ा दिया गया हैं। अब दिक्कत बड़े तपके के लोगों को नहीं गरीब तपके के लोगों को हैं अब गरीब इंसान खाए क्या और खरीदे क्या। 

लोगों की सरकार से यही अपील है की रोजगार के अवसरों के साथ ही मंहगाई को कम किया जाए।