प्रदेश में इस सीजन की पहली बर्फबारी केदारनाथ धाम की चोटियों पर हो गई है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम की चोटियां चांदी की तरह सफेद नजर आ रही है। हालाकिं अब केदारनाथ धाम में धूप खिलने लग गई है जिससे मजदूरों ने भी राहत की सांस ली है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि उन्होंने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्थाओं को तय समय में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मंदाकिनी नदी पर निर्माणाधीन पुल को अगले यात्रा सीजन तक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।