Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jan 2025 12:02 pm IST


दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, लिस्ट में सीएम धामी का नाम शामिल


देहरादूनः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव में जीत के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं. जबकि फाइनल हो चुके कई प्रत्याशी इन दिनों नामांकन दाखिल कर रहे हैं. वहीं भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी को बढ़ाते हुए चुनाव स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. खास बात है कि स्टार प्रचारक सूची में भाजपा शासित राज्य के 7 मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. भाजपा ने कुल 40 स्टार प्रचारकों को चुनावी प्रचार के लिए उतारा है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. उनके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा समेत 7 मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं.

गौर है कि सीएम धामी इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली के भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर चुके हैं. वे दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल थे. उन्होंने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार किया था.

बता दें कि 15 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. जबकि भाजपा ने प्रवेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. उधर कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है.