Read in App


• Thu, 22 Feb 2024 10:28 am IST


विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से पीएम मोदी संवाद करेंगे, 4 मार्च को लाभार्थियों से वर्चुअली होंगे रू-ब-रू


राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 मार्च को राज्य की समस्त विधानसभाओं में वर्चुअली लाभार्थियों से संवाद करेंगे. जनपद चमोली की तीनों विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ, थराली व कर्णप्रयाग में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में लाभार्थियों के साथ क्षेत्र के विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे.

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने के लिए विगत 23 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक पूरे राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन किया गया. जनपद की सभी 610 ग्राम पंचायतों में एलईडी रथ के माध्यम से जानकारी देने के साथ सभी 39 न्याय पंचायतों में स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय शिविरों लगाए गए.