कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार भारत में अब थमती जा रही है. आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटे में 27,409 नए कोरोना केस आए और 347 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 82 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 55 हजार एक्टिव केस कम हो गए.