Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 5:11 pm IST


शहीद राज्य आंदोलनकारी गंभीर सिंह की मूर्ति को 18 साल बाद भी उद्घाटन का इंतजार


टिहरी : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद गंभीर सिंह कठैत की मूर्ति का 18 साल बाद भी उद्घाटन नहीं हुआ  है. बता दें कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान कई लोग शहीद हुए. उनमें से नई टिहरी के रहने वाले गंभीर सिंह कठैत भी उत्तराखंड आंदोलन के दौरान मशाल जुलूस निकालते समय झुलस गए थे. काफी प्रयत्न करने के बाद भी गंभीर सिंह कठैत को नहीं बचाया जा सका था और वह शहीद हो गए थे.
तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी सरकार ने गंभीर सिंह कठैत को शहीद का दर्जा दिया. इसके बाद नई टिहरी के बौराड़ी साईं चौक में शहीद गंभीर सिंह कठैत के नाम से पार्क बनाया गया. उस पार्क में गंभीर सिंह की मूर्ति स्थापित की गई. परंतु 18 साल बीत जाने के बाद भी पार्क और मूर्ति का उद्घाटन नहीं हो पाया है.