हरिद्वार: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरिद्वार में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका. उदयनिधि को पद से हटाने की मांग का एक पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया. सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने घोषणा की है कि सनातन परिषद के पदाधिकारी देश के हर कोने में उदयनिधि के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराएंगे. हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के चंद्राचार्य चौक पर सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम पत्र दिया गया. पत्र में मांग की गई कि उदयनिधि को उनके पद से हटाया जाए. इस मौके पर सनातन परिषद के उपाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म का अपमान करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया है. उन्होंने बताया कि सनातन परिषद द्वारा हरिद्वार शहर कोतवाली में उदयनिधि के खिलाफ तहरीर दी गई है.