रुस में कोरोना का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है कि । ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना का ताजा आंकड़ा देखते हुए रूस ने अपने प्रमुख शहर सेंट पीटर्सबर्ग में 7 नवंबर तक के लिए रेस्त्रां, कैफे और अनावश्यक दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे,कि यह आदेश 30 अक्तूबर से लागू होगा।बीते 24 घंटे में यहां 3,360 नए मामले मिले हैं। खाद्य पदार्थों की दुकानों से सामान घर ले जाया जा सकेगा। सैलून, खेलों के स्थल, आदि भी इस बंद में शामिल हैं।