Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 May 2023 11:30 pm IST


विकासनगर तहसील में करन माहरा का धरना, सरकार पर लगाया धांधली का आरोप


देहरादून के विकासनगर तहसील परिसर में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस ने धामी सरकार के अतिक्रमण ध्वस्तीकरण कार्रवाई का भी विरोध किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि धामी सरकार ध्वस्तीकरण के जरिए लोगों के घरों को उजाड़ने का काम कर रही है.तहसील परिसर में प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अतिक्रमण के नाम पर पट्टाधारी गरीब लोगों को भी उजाड़ने का काम कर रही है. राज्य में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. भाजपा राज में प्रदेश की बेटियां न्याय के लिए भटक रही हैं. महिलाओं पर सरकारी जुल्म रुक नहीं रहे हैं. आज राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जूझ रहा है. राज्य की गद्दी पर बैठने के लिए जनता को गुमराह करके सत्ता पाने वाली भाजपा आज अपने वादों पर खरा नहीं उतर पा रही है.