उत्तरकाशी: पुरोला विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान लगभग 69 प्रतिशत के साथ सम्पन्न हुआ। जो पिछले 2017 की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत कम रहा। मंगलवार को चुनावी थकान उतारते कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ दिनभर चुनावी समीकरणों के गुणा भाग में व्यस्त नजर आए। कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद का कहना है कि पुरोला व नौगांव से हम बहुत अधिक मतों से बढ़त में हैं और इसी के साथ मोरी विकासखंड में कांग्रेस पार्टी का अपना एक मजबूत जनाधार है, जो जीत का कारण है। इसी के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनेगी लोगों ने भाजपा की मंहगाई व बेरोजगारी की मार से त्रस्त होकर कांग्रेस के पक्ष में बड़ी उत्साह से मतदान किया है। वहीं भाजपा प्रत्यासी दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि मोरी विकासखंड में लोग भाजपा पर विश्वास करते हैं। सबका खूब आशीर्वाद मिला जो मतदान में तब्दील होगा बहुत बड़े अंतर के साथ जीत तय है, मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं।