हल्द्वानी जेल में कैदी प्रवेश कुमार की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में सीबीआई ने 4 बंदी रक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई की टीम जल्द ही हल्द्वानी उप कारागार जेल में पहुंचकर आरोपित बंदी रक्षकों से विस्तृत पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि सबूतों के आधार पर सीबीआई आरोपित बंदी रक्षकों को गिरफ्तार भी कर सकती है।