पौड़ी : गुरु पूर्णिमा का पर्व गढ़वालभर के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भारत के महान आध्यात्मिक गुरुओं का पूजन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई। छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की आरती उतारी और पूजा की। कहा गया कि गुरु की पूजा ही संसार की सर्वोत्तम पूजा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों से जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी लिया। वहीं विभिन्न संस्थानों में हवन और यज्ञ भी हुए।पौड़ी में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राजकुमार पोरी व डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने किया। उन्होंने कहा कि गुरु की ओर से दिखाए गए सद्मार्ग पर चलकर ही हम समाज में बेहतर कार्य कर सकते हैं। इस दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज के शिष्य व शिष्याओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। शिष्या पीतांबरा भारती ने हरि कथा के माध्यम से गुरु पूर्णिमा का वर्णन किया।