Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 28 Dec 2021 9:06 am IST


अस्पताल और डिग्री कॉलेज बनाने पर किया मदन कोशिक का अभिनंदन


हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में डिग्री कालेज व अस्पताल की स्थापना होने पर भाजपा हरिद्वार मंडल के तत्वाधान में व वरिष्ठ भाजपा नेता रविदत्त पप्पी के संयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का नागरिक अभिनंदन किया गया। भीमगोड़ा नई बस्ती स्थित बाल्मिीकि मंदिर के सामने आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी सख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार के धार्मिक स्वरूप को देखते हुए कई विकास योजनाएं लागू की गयी हैं। भूमिगत विद्युत व रसोई गैस लाईन, मेडिकल कालेज के साथ कई अन्य बड़ी परियोजनाएं हरिद्वार में लागू की गयी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के लोगों की मांग को पूरा करते हुए अस्पताल व डिग्री कालेज का निर्माण शुरू करा दिया गया है। जिसके पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। वरिष्ठ भाजपा नेता रविदत्त पप्पी ने कहा कि विधायक व कैबिनेट मंत्री पद पर रहते हुए मदन कौशिक के प्रयासों से कई विकास योजनाओं का लाभ हरिद्वार को मिला। प्रत्येक गली मौहल्ले में सड़क, सीवर, पेजयल जैसी आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ। भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र तिवारी व मंडल महामंत्री तरूण नैय्यर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में दोबारा भाजपा की सरकार बननी तय है। विधायक व मंत्री रहते हुए मदन कौशिक ने अत्याधुनिक योजनाओं का लाभ धर्मनगरी को दिलाया। इस अवसर पर दिनेश पांडे, चंद्रकांत पांड, पार्षद अनिल मिश्रा, विदित शर्मा, पार्षद विनीत जौली, पार्षद अनिरुद्ध भाटी पूर्णकालिक नवीन झा, उर्मिला बिष्ट सुंदर शर्मा, रवि चैहान, उमा गिरी, सुनीता शर्मा,मंजू गोस्वामी, अतुल कुमार, महिंद्र सैनी, मनीष चैटाला, धीरज, शंकर दत्त पाठक, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट,उमा गुजराल, बीना पंत, अंकित पंत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।