Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 11:46 am IST

राजनीति

खटीमा को सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात, CSD कैंटीन का भी किया शुभारंभ


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा में सीएसडी कैंटीन का  उद्धघाटन किया. खटीमा में सीएसडी कैंटीन खुलने से दस हजार सैनिक व पूर्व सैनिक के परिवारों को सीधा-साधा लाभ मिलेगा. साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने 122 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमान्त एक्स आर्मी बाहुल्य क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सीएसडी कैन्टीन का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एवं सीसीयू का भी शुभारंभ किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने दो एंबुलेंस, जिनमें पहली एंबुलेंस को बग्गा 54 व दूसरी एम्बुलेंस को चांदपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर संजीदगी से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा गढ़वाल के साथ ही अब शीघ्र ही कुमाऊं की जनता को एम्स का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार निरंतर कदम आगे बढ़ा रही है.