Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Nov 2022 11:00 pm IST


भगवान मद्महेश्वर की डोली ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम


पंचकेदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली  अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच गई है. जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं की जयकारों और विद्वान आचार्यों के वेद ऋचाओं के साथ डोली मंदिर में विराजमान हो गई है. भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर मंदिर समिति की ओर से ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया. अब मंगलवार से भगवान मद्महेश्वर की शीतकालीन पूजा विधिवत शुरू होगी.

सोमवार को ब्रह्म बेला पर मद्महेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने गिरीया गांव में पंचांग पूजन के तहत भगवान मद्महेश्वर समेत 33 कोटि देवी-देवताओं का आव्हान कर आरती उतारी. जिसके बाद निर्धारित समय पर भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गिरीया से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई. भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के फापज, सलामी गांव समेत विभिन्न यात्रा पड़ाव आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया और लाल-पीले वस्त्र व विभिन्न पूजा सामग्रियों से अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र के समृद्धि की कामना की.