Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Apr 2022 11:29 am IST


कॉलोनी में दिनदहाड़े धमका गुलदार , वन विभाग ने किया रेस्क्यू


पौड़ी: सीएमओ कार्यालय के पास की कॉलोनी में सोमवार को दिनदहाड़े एक गुलदार के शावक के घुस जाने से अफरा तफरी मच गई। गुलदार का शावक यहां पर एक नाले में फंस गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने गुलदार के शावक को बेहोश कर उसका रेस्क्यू किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलदार का स्वास्थ्य जांचने के बाद गुलदार को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। सोमवार को सीएमओ कार्यालय के पास कॉलोनी में एक घर में गुलदार का शावक नाले में फंस गया। इस दौरान स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। जिस पर रेंजर पौड़ी अनिल भट्ट के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग का रेस्क्यू किया। रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार के शावक का रेस्क्यू कर लिया गया है। बताया कि गुलदार के शावक की उम्र करीब डेढ़ साल है।