Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 5:40 pm IST


नशे से दूर रहने को निकाली जागरूकता रैली


अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर उत्तराखण्ड राज्य में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के रुप में एक बृहद जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस व स्कूली छात्र-छात्राओं की नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान एसएसपी ने कहा कि नशे की खरीद बंद होने से सप्लाई बंद होगी। जिससे नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग जाएगा। जो व्यक्ति किसी बहकावे में आकर या किसी भी प्रकार से नशे का आदि हो जाते हैं, हमारा कर्तव्य है कि हम उनको इस बुराई से दूर करें। जागरूकता रैली के दौरान महिला उपनिरीक्षक टीना रावत ने पीए सिस्टम के माध्यम से व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के विरूद्ध नारे लगाकर आम लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ नशा मुक्त देश बनाना है नशे को अब जड़ से मिटाना है, नशा करता है खराब मिलकर करो इसका बहिष्कार, नशे के जो आदी है जीवन भर उनकी बर्वादी है जैसे स्लोगनों से नशे से दूर रहने की अपील की गई।