Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 11:24 am IST

वीडियो

राजधानी के संतला देवी में फटा बादल, घरों में भरा मलवा



देहरादून में रात हुई भारी बारिश ने लोगों की आफत बढ़ा दी। दरअसल देहरादून में गांव से शहर तक भारी बारिश ने कहर ढाया है। माता सँतला देवी मंदिर के पास खाबडवाला में बादल फटा। लगातार तीन घंटे हुई बारिश से नदी.नाले उफना गए और 40 से ज्यादा घरों में मलवा भर गया जान बचाने को लोग घरों से निकल आए, उधर एसडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बता दे किशन नगर, विजय कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी मे घरों में बारिश का पानी घुस गया है। इसके साथ ही खाबड़वाला में अतिवृष्टि की सूचना पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव दल ने काम शुरू किया। गणेश जोशी ने बताया कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और सड़क बंद है। इसको देखते हुए सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है।