Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Jul 2021 4:54 pm IST


जिलाधिकारी ने किया आपदा प्रभावित निराकोट गांव का निरीक्षण


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा प्रभावित गांव निराकोट का क्षतिग्रस्त निजी व सार्वजनिक परिसंपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आपदा प्रभावित गांव निराकोट पहुंचे। जहां उन्होंने निराकोट में तात्कालिक रूप से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से घरों के लिए खतरा बने चीड़ के पेड़ हटाने की मांग की। जिस पर डीएम ने वन विभाग को चीड़ के पेड़ तीन दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए।