Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 1:46 pm IST


रुड़की : ऊर्जा निगम की लापरवाही से टूटी ऑक्सीजन सप्लाई की चेन


इमलीखेड़ा स्थित ऑक्सीजन फैक्ट्री में साढ़े तीन घंटे तक बिजली कटौती की वजह से सैकड़ों ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं भरे जा सके। एम्स ऋषिकेश समेत कई अस्पताल के वाहन ऑक्सीजन सिलिंडर लेने के लिए फैक्ट्री के बाहर खड़े रहे, लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। कोरोना संक्रमण के इस दौर में पूरा देश ऑक्सीजन गैस की किल्लत से जूझ रहा है।


दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है। वहीं ऊर्जा निगम अपनी लापरवाह कार्यशैली सुधारने को तैयार नहीं है। इमलीखेड़ा गांव में मां गंगा ऑक्सीजन गैस फैक्ट्री है। गुरुवार को बिजली कटौती के चलते फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं भरे जा सके। फैक्ट्री के मालिक शशांक चोपड़ा ने बताया कि गुरुवार को शाम साढ़े तीन बजे फैक्ट्री की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।