Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jan 2022 3:27 pm IST

नेशनल

गाजियाबाद : इमारत में लगी आग


साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार में असीम प्रिंटिंग प्रेस के बेसमेंट में आग लग गई। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  सीएफओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि आग लगने के दौरान तीन मंजिला कंपनी के ऊपरी हिस्से पर दो महिलाओं और एक बच्चे के फंसे होने की सूचना मिली थी। जिनको दमकल कर्मियों ने सीढ़ी की मदद से नीचे उतारने में सफलता हासिल की। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। कंपनी में कैसे आग लगी इसकी  जांच की जा रही है।