Read in App


• Wed, 19 May 2021 8:40 am IST


ऋषिकेश में वाहनों से डीजल चोरी के आरोप में तीन व्‍यक्ति गिरफ्तार


ऑलवेदर रोड पर कौडियाला के आसपास निर्माणाधीन पुलों में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर बेचने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक ट्रक संचालक ने रविवार को मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनका ट्रक कौडियाला में निर्माण साइड पर खड़ा था, जिसमें से किसी ने 50 लीटर डीजल चोरी कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।