Read in App


• Fri, 12 Mar 2021 9:03 am IST


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वामी अवधेशानंद गिरि से की मुलाकात


हरिद्वार : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को पहले शाही स्नान के दौरान हरिहर आश्रम में पहुंचकर जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने उन्हें उज्जवल भविष्य तथा प्रदेश की समुचित प्रगति के लिए आशीर्वाद प्रदान किया मुख्यमंत्री हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए सपरिवार पहुंचे थे ।वीआईपी घाट पर गंगा स्नान करने के बाद उन्होंने कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।