लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने उत्तराखंड आने वाले हैं. पीएम मोदी 11 अक्टूबर को चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में पहुंचेंगे. अपने पिथौरागढ़ दौरे के दौरान पीएम मोदी नारायण आश्रम में भ्रमण करेंगे. उनके दौरे पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने निशाना साधा है.पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस का बयान: करन माहरा ने पीएम मोदी को प्रचार मंत्री ज्यादा और प्रधानमंत्री कम बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत उत्तराखंड से ज्यादा मणिपुर को है. वहां सैकड़ों महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं. हाल ही में स्टूडेंट यूनियन के साथ घटी घटना से पता चलता है कि आज भी मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. इसलिए वहां के हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री को सबसे पहले मणिपुर जाना चाहिए.