जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की जिला सभागार में आयोजित की गई बैठक में जिलाधिकारी ने जल संस्थान, जल निगम तथा हंस फाउंडेशन की ओर से गांवों में जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि माह सितंबर तक सभी गांवों में पेयजल योजनाओं के लिए डीपीआर पूर्ण कर ली जाए।