राजस्व की समीक्षा बैठक में डीएम ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर 2 मुख्य सहायकों कलक्ट्रेट कार्यालय पौड़ी का स्पष्टीकरण तलब किया है। बैठक में डीएम ने रेगुलर पुलिस, पूर्ति विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, आबकारी विभाग, जिला निबन्धक, आपदा प्रबन्धन, दैवीय आपदा, चरित्र सत्यापन, राजस्व वसूली, विवादित वाद अनेक विषयों पर चर्चा की।डीएम डा.विजय कुमार जोगदण्डे ने बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, पूर्ति अधिकारी को हर महीने गैस गोदाम, सस्ते गल्ले की दुकान, पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण करने, भवन कर, दुकान किराया, पार्किंग वसूली में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीओ को बंद सड़कों की दैनिक रिपोर्ट लेंने और जिन स्थानों पर जेसीबी लगी है, उसका निरीक्षण करने को कहा।