Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 24 Dec 2021 8:10 pm IST


सच्चे महापुरुष थे श्री महंत नरेंद्र गिरि... बलबीर पुरी



हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज को मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में संत समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के शिष्य एवं बाघम्बरी पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज एक युगपुरुष थे। जिनके आकस्मिक निधन से एक युग का अंत हुआ है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सनातन धर्म की रक्षा एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित किया और सभी संत महापुरुषों को एक मंच पर लाकर राष्ट्र की एकता अखंडता को कायम रखा। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।  इस अवसर पर श्रीमहंत ओंकार गिरी, श्रीमहंत राधे गिरी, दिगंबर गंगागिरी, महंत गुरमीत सिंह, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास, महंत सुतीक्षण मुनि, स्वामी आलोक गिरी, स्वामी आशुतोष पुरी, स्वामी रघु वन, स्वामी रवि वन, दिगंबर राजगिरी, स्वामी पूर्णानंद गिरी सहित कई संत महापुरुष उपस्थित रहे।