Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 May 2022 5:34 pm IST


शॉट सर्किट से विद्युत पोल पर लगी आग


सोमवार सुबह करीब 7 बजे कॉलोनी में विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट हुआ। पोल पर बिजली के तारों के साथ इंटरनेट और टीवी के केबिल भी जलकर नीचे गिर गए। आग से खम्बे पर लगे दो बिजली मीटर भी जल गए। तारों में आग लगने की सूचना से कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद कॉलोनी निवासी सतेंद्र बिष्ट ने ऊर्जा निगम को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद क्षेत्र की सप्लाई बंद कर दी गई। मौके पर पहुंची ऊर्जा निगम की टीम ने करीब एक घंटे में बिजली के तारों को दोबारा जोड़कर कॉलोनी की सप्लाई चालू कर दी। क्षेत्र के जेई वरुण पंवार ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे खंभे पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद कॉलोनी के ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद कर तारों को दोबारा जोड़कर कॉलोनी की सप्लाई चालू कर दी गई थी।