Read in App


• Tue, 5 Mar 2024 10:52 am IST


औली में नौ और 10 मार्च को होगी राज्य स्तरीय ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप


चमोली : फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी के बाद औली में नौ और 10 मार्च को राज्य स्तरीय ओपन आइस स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप में अल्पाइन स्कीइंग व स्की माउंटेनियरिंग खेल होंगे।विंटर गेम्स एसोसिएशन की ओर से इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के सह सचिव अजय भट्ट ने बताया, औली में अच्छी बर्फबारी हुई है, जिसे देखते हुए यहां पर नौ और 10 मार्च को राज्य स्तरीय ओपन स्कीइंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।