Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 7:51 am IST


उत्तराखंड के इन दो जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं


सोमवार को राज्य के पौड़ी और चंपावत जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज मिला। जबकि अन्य जिलों में कुल 69 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को उत्तरकाशी जिले में सर्वाधिक 16 नए मरीज मिले। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में कोरोना के दस से कम नए मरीज मिले। दूसरी लहर में संक्रमण की चपेट में सर्वाधिक प्रभावित रही राजधानी देहरादून में सोमवार को महज नौ नए मरीज मिले हैं जबकि राजधानी में सात हजार से अधिक लोगों की जांच की गई।

इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख चालीस हजार के पार हो गया है। इसमें से अभी तक तीन लाख 25 हजार मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। सोमवार को इलाज के बाद 250 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या अब महज 1555 रह गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर छह प्रतिशत के आसपास रह गई है।