बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग सकती है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जंगल में मिली हड्डियां श्रद्धा की ही हैं।
दरअसल, श्रद्धा के पिता के ब्लड सैंपल के डीएनए से टाइल्स पर मिले खून और हड्डियों के नमूने का मिलान हो गया है। अभी तक श्रद्धा की हत्या हुई है या नहीं ये अपने आप में बड़ा सवाल था, हालांकि अब फॉरेंसिक जांच में इसका जवाब मिल चुका है कि श्रद्धा की हत्या हो चुकी है।
फिलहाल, फॉरेंसिक टीम के सूत्रों ने दिल्ली पुलिस को मौखिक रूप से जानकारी दी है, जबकि, पूरी रिपोर्ट देने में अभी कुछ दिन का वक्त लग सकता है। जांच में पाया गया कि, श्रद्धा की बॉडी पर आरी से काटने के निशान हैं। लेकिन पुलिस अब एफएसएल की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।