रुद्रप्रयाग-कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बावजूद बाजारों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। बैंक, एटीएम से लेकर सब्जी की दुकानों में कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। दो बजे बाजार बंद होने के बाद भी कई लोग बाजारों में घूम रहे हैं।