Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 9:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने भेजीं रोचक तस्वीरें, सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह की तस्वीरें की कैद


अंतरिक्ष में तैनाती के बाद से जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप के जरिये धरती पर अंतरिक्ष के एक के बाद एक हैरान करने वाले नजारे देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस बार नासा ने हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की नई तस्वीरें जारी की हैं। 

ये तस्वीरें बहुत साफ और चमकदार हैं। और इन तस्वीरों में बृहस्पति ग्रह और उसके तीनों चंद्रमा, यूरोपा थेबे और मैटिस नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि, जेम्स वेब न सिर्फ सुदूर ब्रह्मांड बल्कि हमारे सौर मंडल से जुड़े शोध में भी काफी मददगार होगा।

बताया जा रहा है कि, ये तस्वीरें इतनी विस्तृत हैं कि, वहां की वायुमंडलीय स्थितियों का आसानी से पता लग सकता है। तस्वीरों में ग्रह के बादल, प्रसिद्ध लाल धब्बा और कुछ मंद छल्ले भी कैद हुए हैं। खगोलविदों को उम्मीद है कि, जेम्स वेब ऐसी खोज करेगा, जिसकी अभी कल्पना नहीं की जा सकती।