DevBhoomi Insider Desk • Tue, 6 Dec 2022 5:30 am IST
मनोरंजन
मलाइका ने चार साल बाद इस गाने से पर्दे पर किया कमबैक, डांस देख दीवाने हुए फैंस
आइटम गर्ल मलाइका अरोरा एक बार फिर से परदे पर धमाल मचाने आ गई हैं। एक्ट्रेस ने चार साल बाद 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए... ' से कमबैक किया है। ये गाना 1980 में आई फिल्म कुर्बानी है। इसे अब आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में री-क्रिएट किया गया है। इसी फिल्म में मलाइका इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। गाने के रिलीज होने के घंटा भर के अंदर ही इसे लाखों व्यूज मिल गए। इस गाने में मलाइका के साथ आयुष्मान खुराना भी उनके साथ कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं।
बता दें कि अर्जुन कपूर से अपनी नजदीकियों और फिटनेस की वजह से मलाइका हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। मलाइका अरोड़ा के पर्दे पर वापसी करने से उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं। 'छैंया छैंया' से लेकर 'मुन्नी बदनाम हुई' तक तमाम फिल्मों में अपने आइडम डांस से धूम मचाने वाली मलाइका ने पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस गाने में मलाइका का ग्लैमरस और हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म कुर्बानी में यह गाना जीनत अमान पर फिल्माया गया था। ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के लिए इस गाने को तनिष्क बागची ने री-क्रिएट किया और जारा एस.खान तथा अल्तमश फरीद ने इसे अपने सुरों से सजाया है।